धर्मेंद्र यादव धमतरी/नगरी @ जिले के विकासखंड नगरी के ग्राम सांकरा के साहड़ा देव स्थल पर सर्व यादव समाज द्वारा पुरखों से चली आ रही परम्परा गोवर्धन पूजा धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित सभी गांव के देवी देवता शामिल हुऐ साथ ही सर्व यादव समाज सांकरा द्वारा सर्व प्रथम स्थल पर सभी पदाधिकारियों सहित ग्रामवासीयों की उपस्थिति में साहड़ा देव की विधिवत पुजा अर्चना की गई।जिसके बाद सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मौहाबहरा का शुभारंभ किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान सर्व यादव समाज सांकरा द्वारा छोटे छोटे बच्चों को भगवान कृष्ण,बलराम की भव्य वेशभूषा धारण वस्त्र में गांधी चौक से साहड़ा देव स्थल तक यादव समाज बाजा गाजा के साथ नाचते और गाते हुए पहुंचे। गांव के देवी देवताओं द्वारा साहड़ा देव स्थल पहुंचकर गोवर्धन पूजा परम्परागत रूप से निर्वहन करते हुए सभी देवी देवताओं का पुजा अर्चना कर गोवर्धन पूजा संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम स्थल पर यादव समाज सांकरा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हुए थे साथ ही साथ समस्त ग्रामवासी भी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे,सभी उपस्थित जनसंगम में श्रद्धा और उत्साह भव्य रूप में देखने को नजर आया।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में