बीजापुर @ सोमवार को स्थानीय पत्रकार भवन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष के. संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुए बैठक में गंगालूर के पत्रकार सन्नू हेमला के नाम संदिग्ध पर्चा चस्पा किए जाने के घटना की निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता को बाधित करने वाला कृत्य कहा गया। घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक बीजापुर को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान पुष्पा रोकड़े, याकूब खान, सुनील मर्सकोले, सत्येंद्र पंथ, कमलेश पैंकरा, गणेश मिश्रा, समैया पागे, अशोक मिश्रा, घनश्याम यादव, रंजन दास, यूकेश चंद्राकर, सुरेश परतागिरी, भरत दुर्गम, नितिन रोकड़े, सतीश अल्लूर, सिरोज विश्वकर्मा, सन्नू हेमला, अभिलाष बघेल सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।
Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल