बीजापुर @ सोमवार को स्थानीय पत्रकार भवन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष के. संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुए बैठक में गंगालूर के पत्रकार सन्नू हेमला के नाम संदिग्ध पर्चा चस्पा किए जाने के घटना की निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता को बाधित करने वाला कृत्य कहा गया। घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक बीजापुर को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान पुष्पा रोकड़े, याकूब खान, सुनील मर्सकोले, सत्येंद्र पंथ, कमलेश पैंकरा, गणेश मिश्रा, समैया पागे, अशोक मिश्रा, घनश्याम यादव, रंजन दास, यूकेश चंद्राकर, सुरेश परतागिरी, भरत दुर्गम, नितिन रोकड़े, सतीश अल्लूर, सिरोज विश्वकर्मा, सन्नू हेमला, अभिलाष बघेल सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।
Nbcindia24
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम