कोंडागांव @ जिले में सायबर जागरूकता कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में कलेक्ट कुणाल दुदावत्, पुलिस अधीक्षक वाय.अक्षय कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं रूपेश कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव व साइबर सेल नोडल/प्रभारी कोंडागांव सतीश भार्गव उप पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान दिनांक 05/10/2024 से 19/10/2024 तक सायबर वालंटियर्स की सहभागिता से सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु जिला में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत् स्कूल कॉलेजों,आई.टी.आई.संस्थानों, सांस्कृतिक मंच, साप्ताहिक बाजारों में लोगों को जागरूक किया गया। आज हर व्यक्ति, बच्चे, बूढ़े सभी मोबाईल फोन व इंटरनेट का उपयोग कर रहे है।
आज कल सायबर क्रिमिनल, सोशल मीडिया प्लेट फार्म के माध्यम से झूठी फेक प्रोफाईल बना कर नये-नये तरीके से लोगों से ठगी अथवा अन्य अपराध कर रहें है। सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले प्रमुख अपराध जैसे सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, सायबर ग्रुमिंग, चाईल्ड र्पाेनो ग्राफी के संबंध में बताया गया, इसके अलावा वर्तमान में चल रहे शेयर मार्केट फ्रॉड, ट्रेडिंग एप्प, सेक्सटॉर्शन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फेक प्रोफाईल जैसे पुलिस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी या अन्य कानूनी एजेंसी के नाम से लोगों अथवा उनके बच्चों को गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होना बताकर भयभीत कर, केश समाप्त करने हेतु पैसो की मांग करना।
इसी बहाने विडियों कॉल के जरिये डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर लोगों से पैसे ठगी करने के संबंध में बताया गया। साथ ही उपस्थित छात्रा छात्राओं, युवाओं, समाज प्रमुखों, गणमान्य नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचने हेतु किसी प्रकार के लालच में न आने, अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया में न जुड़ने हेतु बताया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया एकांउट को सुरक्षित तरीके से प्रयोग करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। साइबर ठगी होने पर अपराध की सूचना सायबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने के संबंध मे जानकारी दी गई।
इस समापन कार्यक्रम में कलेक्टर कोंडागांव व पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी कार्यक्रम में सायबर क्राईम पर विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव, उप पुलिस अधीक्षक साइबर प्रभारी, थाना प्रभारी , यातायात प्रभारी व सायबर वॉलिटियर्स व अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम समापन की घोषणा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा किया गया।
More Stories
ॐ बीएनडी काँवरिया संघ के 35 काँवरिये बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा पर रवाना
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय के प्रयास लाए रंग, पोटकपल्ली में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने की सहायता
GOOD NEWS CG: बालोद जिला में एक पेड़ मां के नाम महाअभियान,एक ही दिन में 1 लाख 74 हजार 200 वृक्षारोपण।