छत्तीसगढ़/ बालोद जिला जिला डौण्डी थाना पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 75 लोगों से 3 करोड़ 70 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।
बतला दे मामले में इससे पहले मदार खान, हरेंद्र नेताम और प्रदीप ठाकुर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और इस बार पुलिस ने
मदार खान की पत्नी फातिमा बी और हरेंद्र नेताम के बेटे मयंक नेताम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
प्रार्थी चंदर नुरूटी पिता लीलाराम नुरूटी उम्र 43 साल ओड़गांव द्वारा डौण्डी थाना में किए गए शिकायत के अनुसार वर्ष 2022 में वन विभाग में वनरक्षक एवं अन्य पदों पर भर्ती निकलने पर वन रक्षक पद पर नौकरी लगाने के लिए देवेन्द्र ठाकुर (घोटिया निवासी) के माध्यम से 4 लाख 70 हजार रूपये, हरेन्द्र नेताम एवं मदार खान उर्फ सलीम खान, प्रदीप ठाकुर को नौकरी लगाने के नाम पर दिया था और लगभग 70 लोगों के द्वारा नौकरी गलाने के नाम पर अलग अलग राशि लगभग 3 करोड़ 70 लाख रू. उक्त व्यक्तियों को दिया गया था।
जिसकी लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मदार खान उर्फ सलीम खान निवासी दुतकैइया थाना राजिम जिला गरियाबंद (छ.ग.), हरेन्द्र नेताम पिता निवासी आजाद चौक रायपुर जिला रायपुर, प्रदीप ठाकुर निवासी आजाद चौक रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.) पर धारा 420,34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में