विजय साहू कोंडागांव @ जिला मे पुलिस को बड़ी सफलता देखने को मिली। कोतवाली मे आकर प्रार्थी ने लिखित शिकायत दर्ज करवयाय गया की किसी व्यक्ति के द्वारा पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के नाम फेस बुक मे रिक्वेस्ट भेजा गया जिसको मेरे द्वारा एक्सेप्ट किया गया और mo no मांग कर के उसके किसी दोस्त का ट्रंसफर जम्मू कश्मीर हो जाने के कारण वहा अपना सामान बेचना चाहता है जिसको फोटो उसके व्हटसप no पर भेजा गया ।
जिसके लालच मे आकर उसके द्वारा 25000 उसके no पै पैसा भेज दिया ।ज़ब व्यक्ति को आभास हुआ की वहा ठगा गया है उसके द्वारा लिखित शिकयत देकर कार्यवाही की मांग किया गया ।जिसको पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने गंभीरता से लेते हुए सयबर टीम हरियाणा रावना किया गया। जहाँ हरियाणा के नूह से दो आरोपियों को पुलिस पकडने मे सफलता मिली वही आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
More Stories
देशी अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने वार्ड की महिला पुरुष अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे
गरियाबंद ब्रेकिंग @पाण्डुका रेंज मे खूंखार बाघ की दस्तक.बाघ की दस्तक से पुरे क्षेत्र मे सन्नाटा.वन विभाग से मिली जानकारी,वन विभाग ने दर्जनों गांव मे बिग हाई अलर्ट किया जारी
भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में नाले में बहकर युवक की हुई मौत