विजय साहू कोंडागांव @ जिला मे पुलिस को बड़ी सफलता देखने को मिली। कोतवाली मे आकर प्रार्थी ने लिखित शिकायत दर्ज करवयाय गया की किसी व्यक्ति के द्वारा पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के नाम फेस बुक मे रिक्वेस्ट भेजा गया जिसको मेरे द्वारा एक्सेप्ट किया गया और mo no मांग कर के उसके किसी दोस्त का ट्रंसफर जम्मू कश्मीर हो जाने के कारण वहा अपना सामान बेचना चाहता है जिसको फोटो उसके व्हटसप no पर भेजा गया ।
जिसके लालच मे आकर उसके द्वारा 25000 उसके no पै पैसा भेज दिया ।ज़ब व्यक्ति को आभास हुआ की वहा ठगा गया है उसके द्वारा लिखित शिकयत देकर कार्यवाही की मांग किया गया ।जिसको पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने गंभीरता से लेते हुए सयबर टीम हरियाणा रावना किया गया। जहाँ हरियाणा के नूह से दो आरोपियों को पुलिस पकडने मे सफलता मिली वही आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम