धमतरी /नगरी @ सिविल अस्पताल नगरी में आज निःशुल्क दन्त प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया।इस आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल.कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पूर्व में किया गया।
जिसमें 5 मरीजों का पूर्ण दन्त प्रत्यारोपण एवं 27 मरीजों का आंशिक दन्त प्रत्यारोपण करने हेतु मरीजों का चिन्हांकन किया गया। इसके तहत आज शिविर आयोजित किया गया, जिसमें शासकीय दन्त महाविद्यालय रायपुर से दन्त मोबाइल यूनिट के माध्यम से दन्त चिकित्सा सुविधा प्रदान किया गया। साथ ही अनुभवी डेंटल सर्जन और विशेषज्ञों द्वारा इम्प्लांट प्रक्रिया, उनकी फायदों और देखभाल के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में दंत महाविद्यालय रायुपर के डॉ.दीपेश कुमार गुप्ता, डॉ सिद्धार्थ ठाकुर, डॉ. महेन्द्र कुमार अनंत, डॉ. सोपान सिंह, डॉ. शुभम सेठी, डॉ. शशांक अग्रवाल, डॉ दीपिका साहू सहित अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहा।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम