धमतरी @ ग्राम सिर्री रोड बड़े नहर पानी में अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी.जांच में अज्ञात शव का पहचान ग्राम कण्डेल निवासी किशोर साहू के रूप में हुआ था.मृतक किशोर के दोनो हाथ और दोनो पैर बंधे हुए थे…मृतक के शव का पीएम कराया गया रिपोर्ट में हत्या प्रतीत होना पाया गया जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी की तलाश की जा रही थी.इसी दौरान साइबर टीम और बिरेझर पुलिस द्वारा पुछताछ की जाने पर पता चला कि ग्राम गागरा निवासी मुकेश साहू के साथ मृतक किशोर अंतिम बार देखा गया था.
मुकेश साहू से कड़ाई से पूछताछ करने पर नहर पानी में डुबाकर हत्या कर बहा देना और मोबाईल में लगे सीम को निकालकर नहर पानी में फेंक कर मोबाईल को ग्राम छाती में बेचकर मोटर साइकिल को अपने घर पर लुका कर रखना स्वीकार किया है.आरोपी के पास से मोटर साइकिल और मोबाईल को जप्त कर लिया गया है।आरोपी मुकेश को हिरासत में लेकर थाना कुरूद लाकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|