पुलिस की समर्पण नीति से प्रभावित हो कर किया समर्पण,दो स्थाई वारंटी नक्सली सहित चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा @ नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है नक्सलियों के बटालियन नंबर 4 के दो लाख के इनामी नक्सली सहित 4 नक्सलियों ने किया समर्पण वही सुकमा जिले में सक्रिय दो स्थाई वारंटी नक्सली सहित चार नक्सलियों ने पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया आत्म समर्पित नक्सली पूर्व में कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे। छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण लगातार किया जा रहा है गुरुवार को चार नक्सलियों आत्मसमर्पण कर नक्सली हिंसा रास्ता छोड़कर समाज के मुख्य धारा में शामिल हुए।
आत्म समर्पित नक्सली दो लाख इनामी प्लाटून नंबर 04 का सदस्य मिड़ियम भीमा पिता मिड़ियम हुंगा 24 वर्ष निवासी राजपेंटा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा एवं कामावरम आरपीसी मिलिशिया सदस्य सोड़ी मुन्ना उर्फ मनोज पिता स्व. कलमू 29 वर्ष निवासी राजपेंटा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, सीएनएम सदस्य मुचाकी देवा पिता स्व. मुचाकी लखमा 29 वर्ष निवासी इरपा थाना कुकानार जिला सुकमा एवं सीएनएम सदस्य सुला मुचाकी उर्फ कवासी चुला पिता स्व. दसरू 33 वर्ष निवासी ग्राम इरपा थाना कुकानार जिला सुकमा के द्वारा एएसपी नक्सल ऑप्स मनीष रात्रे सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन सहायक कमाण्डेन्ट ज्ञानेश प्रताप सिंह, सीआरपीएफ 227 वाहिनी सहायक कमाण्डेन्ट विजयेन्द्र पाल के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।ये सभी नक्सल संगठन में जुड़कर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गों पर स्पाईक, बम लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध बैनर, नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाने एवं अन्य घटनाओं में शामिल रहे है।उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधा प्रदान की जाएंगे।
सुकमा एसएसपी सुनील रात्रे ने बताया कि आज पुनर्नरकोम अभियान के तहत नक्सलियों के बटालियन 4 के दो लाख के इनामी नक्सली सहित चार नक्सलियों ने किया समर्पण दो स्थाई वारंटी नक्सली सहित चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण सभी को पुनर्वानीति के तहत सारी सुविधा दी जाएगी
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त