विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली रैली 

कांकेर @ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर के अवसर पर डॉ. महेश सांडिया (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार ध्रुव एवं रोहीत वर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक के निर्देशानुसार ज़िला चिकित्सालय कांकेर से प्राचार- प्रसार रथ के साथ मेडिकल कॉलेज के स्टूडेण्ट व नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट ने रैली निकाली.

रैली शहर के पुराने बस स्टैंड से वापस जिला अस्पताल पहुंची। तदोपरांत सभी स्टूडेंट को मानसिक स्वास्थय की जानकारी देने हेतु डॉ. विमल भगत (सायकेट्रिक) अस्पताल अधीक्षक, डॉ. लोकेश कुमार देव को आमंत्रित किया गया था । उक्त कार्यक्रम में डॉ. योगेश प्रजापति (ज़िला सलाहकार एनसीडी), राकेश राजपूत फाइनेंस एवं लॉजिस्टिक अधिकारी एनसीडी, डॉ. विनोद वैद्य ज़िला सलाहकार एनपीपीसीएफ, आशीष जैन सायकेट्रिक नर्स, खगेन्द्र पटेल स्टाफ़ नर्स एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।

Nbcindia24

You may have missed