धमतरी @ जिले में फोर व्हीलर में छत्तीसगढ़ी नाचा देखने गए लोगो की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है…बता दे इस हादसे में एक बच्ची समेत 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। दर्रा से धरौना के लिए नाचा देखने 6 लोग फोर व्हीलर वाहन में गए हुए थे दर्रा से वापसी के दौरान गुरुर के बटालियन के पास अचानक गाय सामने आ गई जिसे बचाते हुए वाहन पेड़ से जा टकराया और दुर्घटना ग्रस्त हो गया हादसे में सभी लोग घायल हो गए इसमें एक बच्ची और एक महिला की हालत को गंभीर बताई जा रही है.
वही डॉक्टरों ने एक को रायपुर रिफर कर दिया है बाकी 5 मरीजों का उपचार शासकीय जिला अस्पताल धमतरी में चल रहा है बहरहाल हादसे के बाद सभी को प्राथमिक उपचार के लिए गुरुर हॉस्पिटल ले जाया गया था जिसके बाद धमतरी रिफर किया गया जहां घायलों का इलाज जारी है .
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास