धमतरी @ जिले में फोर व्हीलर में छत्तीसगढ़ी नाचा देखने गए लोगो की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है…बता दे इस हादसे में एक बच्ची समेत 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। दर्रा से धरौना के लिए नाचा देखने 6 लोग फोर व्हीलर वाहन में गए हुए थे दर्रा से वापसी के दौरान गुरुर के बटालियन के पास अचानक गाय सामने आ गई जिसे बचाते हुए वाहन पेड़ से जा टकराया और दुर्घटना ग्रस्त हो गया हादसे में सभी लोग घायल हो गए इसमें एक बच्ची और एक महिला की हालत को गंभीर बताई जा रही है.
वही डॉक्टरों ने एक को रायपुर रिफर कर दिया है बाकी 5 मरीजों का उपचार शासकीय जिला अस्पताल धमतरी में चल रहा है बहरहाल हादसे के बाद सभी को प्राथमिक उपचार के लिए गुरुर हॉस्पिटल ले जाया गया था जिसके बाद धमतरी रिफर किया गया जहां घायलों का इलाज जारी है .
More Stories
सड़क हादसों में मानवता की मिसाल बने “गुड सेमेरिटन” को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
सिहावा कर्णेश्वर मंदिर में श्रावण मास को लेकर ट्रस्ट द्वारा की जा रही व्यापक तैयारी
क्राईम: मछली पकड़ने गए युवक का बांध किनारे मिला शव, क्या चप्पल खोलेगा हत्या का राज