जल जगार महोत्सव 5 एवं 6 अक्टूबर को गंगरेल में ,गंगरेल ट्रेल रन(मैराथन), सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्निवाल, कबाड़ से जुगाड़ होंगे आकर्षण का केन्द्र

धमतरी @ जिला प्रशासन द्वारा जल जगार महोत्सव का आयोजन 5 और 6 अक्टूबर को गंगरेल बांध में किया जा रहा है। इस महोत्सव में लोगों को जल से जोड़ने एवं सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य गंगरेल ट्रेल रन (मैराथन) का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन तीन वर्गो में विभक्त की गयी है, जिसमें 21 किलोमीटर 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर शामिल है। इस ऐतिहासिक और मजेदार दौड में सहभागी बन सकते है। 21 किलोमीटर की दौड़ के लिए पंजीयन शुल्क 1100 रू, 10 किलोमीटर मैराथन के लिए 800 रूपये और 5 किलोमीटर मैराथन के लिए 500 रूपये पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है।

बता दे कि इस मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल, गुडी बैग, स्वल्पाहार आदि प्रदान किये जायेंगे। इन सभी मैराथन में इच्छुक व्यक्तियों के लिए आफलाईन पंजीयन की सुविधा रूद्री रोड में जिंजर लीफ रेस्टोंरेट के पास की गयी है। साथ ही यह पंजीयन सुविधा मैराथन वाले दिन गंगरेल बांध परिसर में भी उपलब्ध रहेगी। इच्छुक प्रतिभागी शीघ्र अपना पंजीयन करवा सकते हैं, ताकि दौड़ हेतु दी जाने वाली टी-शर्ट साईज अनुसार मिल सके।

इस महोत्सव में गंगरेल ट्रेल रन के लिए पंजीकरण प्रातः 5 बजे से, जल सभा निःशुल्क प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक, दोपहर 12 बजे से अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन आमंत्रित अतिथियों के लिए, दोपहर 12 बजे प्रदर्शनी एवं सामुदायिक खेल निःशुल्क, कबाड़ से जुगाड़ निःशुल्क दोपहर 12 बजे से पंजीयन होगा।

वहीं जल ओलम्पिक 100 रूपये शुल्क प्रति व्यक्ति के लिए प्रातः 7 बजे, जे कार्निवल में निःशुल्क प्रात. से, नवरात्रि मेला में 20 रूपये प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक प्रवेश ले सकते हैं। सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए शाम 5 बजे पहले आओ पहले पाओ आधार पर प्रवेश मिलेगा। कैंपिंग के लिए भी सुविधा रहेगी, जिसके लिए 999 रूपये निर्धारित है।

Nbcindia24

You may have missed