धमतरी @ जिले में आईसक्रीम फैक्ट्री से क्वाइल चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है.
बता दें रायपुर के चौकी करेलीबडी क्षेत्र के ग्राम नवागांव आइसक्रीम फैक्ट्री का ताला तोड़कर पानी की टंकी से 04 कॉपर क्वाईल को चोरी कर लिया गया था जिसकी शिकायत पीड़ित कैलाश कुमार नारवानी के द्वारा चौकी करेलीबाड़ी में की गई थी.
करेलीबडी पुलिस द्वारा आरोपीयों की पातासाजी की जा रही थी इसी दौरान संदेही निक्की नेताम, राम देवार व गौतम देवार से कड़ाई से पूछताछ करने पर भूमी आईसक्रीम फैक्ट्री में 23-24 के रात को एक अन्य साथी के साथ 04 लोगों ने मिलकर फैक्ट्री में घुसकर चोरी करना स्वीकारा है.
आरोपीयो ने कॉपर क्वाइल की चोरी कर ग्राम नवागांव नर्सरी के पास नहर में छिपाकर रख दिया था.आरोपियो के पास से कुल जुमला 60 हजार रुपए के सामान नवापारा मंडी से जप्त किया गया है.मामले में एक आरोपी लखन देवार फरार है जिसकी लगातार तलाश की जा रही है.आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
More Stories
गुनाह: शादी का झांसा दे युवती को किया गर्भवती, बच्चे को अपनाने से इंकार करने पर पहुंचा जेल
राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी पहुंचीं मृतक के गांव, उच्च स्तरीय जांच की मांग, बालिका ने जहर का सेवन इलाज के बाद हो गई थी मौत, 8 महीने की थी गर्भवती
वारदात: मछली पकड़ने गए युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, ये थी वजह