धर्मेंद्र यादव धमतरी @ जिले में करेंट के चपेट में आने से कृषि उपज मंडी में सहायक उप निरीक्षक के रूप में पदस्थ लीला राम साहू की दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जाता है दर्री निवाशी लीलाराम साहू प्रति दिन की तरह सोमवार को भी अपने खेत गया हुआ था इस बीच खेत में लगे बोर के करेंट के चपेट में आ गया मृतक को करेंट लगने से खेत पर ही अचेत पड़ा रहा लोगो ने देखा तो उसे तत्काल मशीही अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टर ने लीलाराम को मृत घोषित कर दिया .बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है ।
Nbcindia24
More Stories
गुनाह: शादी का झांसा दे युवती को किया गर्भवती, बच्चे को अपनाने से इंकार करने पर पहुंचा जेल
राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी पहुंचीं मृतक के गांव, उच्च स्तरीय जांच की मांग, बालिका ने जहर का सेवन इलाज के बाद हो गई थी मौत, 8 महीने की थी गर्भवती
वारदात: मछली पकड़ने गए युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, ये थी वजह