बड़ी खबर धमतरी: चिल्लर के बहाने नकली नोट थमा 9 दो 11 हुआ ठग।

धर्मेंद्र यादव धमतरी। जिले में एक दुकान संचालक ठगी का शिकार हो गया। बता दें ब्लॉक बेलर के थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम फरसगांव में दयाराम मरकाम नामक दुकान का संचालक है जो अपने दुकान में बैठा था इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंच उनसे चिल्लर मांग 5 सौ के पांच नोट दे चला गया।

दुकान संचालक का उस व्यक्त होश उड़ गया जब चिल्लर मांगने आए अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें दिया गया 500 के पांच नोटों का सीरियल नंबर एक ही लिखा नजर आए उन्हें अहसास हुआ कि नकली नोट पकड़ा चिल्लर के बहाने ठग उनसे असली नोट ले ठगी कर गया जिसके बाद अपने दुकान से बाहर निकल अज्ञात व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास करते हुए लगभग 15 से 20 किलो मीटर दूर ग्राम घटुला पहुंच गया किंतु अज्ञात ठग के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाया।

मामले में खल्लारी थाना प्रभारी अरविंद नेताम का कहना हैं कि अभी तक इस संबंध में किसी ने थाना में शिकायत नहीं दर्ज कराई है शिकायत मिलती है तो जांच कार्रवाई की जायेगी। साथ ही लोगों से अपील है कि अगर किसी के साथ इस तरह की कोई घटना होती है तत्काल पुलिस को सूचित करें और स्वयं भी सावधान रहें।

Nbcindia24

You may have missed