तालाब में नहाने गए व्यक्ति की मिली डेड बॉडी

धर्मेंद्र यादव धमतरी। जिले में गुरुवार को स्नान करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें नगरी ब्लॉक के ग्राम बिरगुडी में एक व्यक्ति तालाब में नहाने गया हुआ था तभी नहाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

मृतक की पहचान लखन यादव पिता धनराज यादव उम्र 45 के रूप में की गई है। जो बिरगुड़ी के अटक चौक के पास का निवासी है।ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह उक्त युवक बिरगुड़ी में अटल चौक के पास तालाब में स्नान करने गया हुआ था ।घर वापस नही आने पर मृतक की पत्नी तालाब में व्यक्ति को खुजने पहुंची तो उसकी कपड़े तालाब के किनारे मौजूद थे लेकिन व्यक्ति के दिखाई न देने पर पत्नी को शंका हुई ।शंका होने पर परिजनों के द्वारा तालाब का रेस्क्यू किया गया और बॉडी तालाब के अंदर फसा मिला वही परिजनों का कहना है व्यक्ति को बीपी और शुगर की परेशानी थी जिस कारण व्यक्ति को अचानक दौरे पड़ते थे।उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से व्यक्ति का शव बाहर निकाला गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिहावा पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधि को दी। सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया

Nbcindia24

You may have missed