धमतरी @ जिले के भखारा मार्ग में स्थित कोसमर्रा गांव के पास बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया, जहां मजदूर से भरी बस को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिसके चलते बस में सवार करीब 14 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सहित अन्य निजी अस्पतालो में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि धमतरी जिले से बस में सवार होकर भखारा मार्ग से रायपुर होते हुए कुल 56 मजदूर पिकनिक के लिए मैनपाट जा रहे थे,तभी कोसमर्रा गांव के पास कुछ देर के लिए बस रुकी हुई थी,और अचानक धमतरी की ओर से रायपुर जा रही ट्रक ने पीछे से खड़ी बस को ठोकर मार दिया,जिसके चलते बस के पीछे के हिस्सा का परखच्चे उड़ गए और बस में बैठे करीब 14 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए,मौके पर भखारा पुलिस पहुंचकर यातायात को बहल करवाया और आगे की जांच में जुटी हुई है।
More Stories
उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व फॉरेस्ट टीम की बड़ी कार्यवाही लाखों की बेशकीमती लकड़ियों को किया बरामद
सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत, पति की दीर्घायु की कामना गरियाबंद में हरितालिका तीजा का रंगारंग आयोजन, पुराना मंगल बाजार बना आस्था और लोकसंस्कृति का केंद्र
108 के पायलट अशोक ठाकुर ने नहीं भूली अपनी जिम्मेदारी, डेढ़ माह के बच्चे की थी तबियत खराब,नारायणपुर होते जगदलपुर के रस्ते पहुंचा दंतेवाडा जिला अस्पताल