मोबाइल वापस मिलने पर छात्र के चेहरे पर आई मुस्कान,धमतरी पुलिस का किया धन्यवाद

धमतरी @ प्रार्थी हर्ष कुमार साहू पिता स्वर्गीय भास्करण साहू उम्र 19 वर्ष (छात्र) पता H-20 सिंचाई कॉलोनी रूद्री जिला धमतरी का मोबाईल घूमने फिरने के दौरान रास्ते में गिर गया था।जिसको धमतरी पुलिस के रक्षित केंद्र में पदस्थ महिला आरक्षक अमृता सिंह सेंगर को ड्यूटी से वापस घर जाते समय उन्हें रोड में गिरा पड़ा मिला।

जिसमें फोन आने पर तत्काल उनको अपने परिजनों के साथ रुद्री थाना बुलाकर उन्हें उनका मोबाईल थाना प्रभारी रुद्री को सूचित कर हर्ष कुमार साहू को सुपुर्द किया गया।छात्र द्वारा यह भी कहा गया अगर मेरा मोबाईल गलत व्यक्ति के हाथ में लग जाता तो मुझे मेरा मोबाईल नही मिल पाता।प्रार्थी छात्र ने अपना मोबाईल सही सलामत मिलने पर,धमतरी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Nbcindia24

You may have missed