सुकमा जिले के गादीरास में सीआरपीएफ के जवान ने अपने ही सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली 

दो दिन पहले ही छुटी से आया था जवान असम का रहने वाला 

सुकमा धर्मेन्द्र सिंह @ सुकमा जिले के गादीरास में सीआरपीएफ के जवान ने आने ही सर्विस रायफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है आपको बता दे कि सुकमा सीआरपीएफ जवान ने अपने ही सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली गादीरास में 226 बटालियन के जवान का नाम विपुल भूयान है वही बाथरूम में जा कर खुद को गोली मारकर जवान ने दी अपनी जान दे दी वही गोली की आवाज के बाद अन्य जवान वहाँ पहुँचे घटना की सूचना अधिकारियो को दी जवान दो दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था जवान

मूलतः असम का रहने वाला था जवान विपुल भूयान कारण अज्ञात

प्रदेश के सुकमा जिले से यहां एक CRPF जवान ने सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि कैंप के बाथरूम में जाकर खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया।बताया जा रहा है कि CRPF की 226 बटालियन का जवान है वही मोके के लिये फोरेंसिक टीम गादीरास भेजा जा रहा है जानकारी के अनुसार, घटना गादीरास थाना क्षेत्र का है। जहां गादीरास थाना में पदस्थ खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। गोली की आवाज सुनकर कुछ जवान पहुंचे।

जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था बता दें कि जवान दो दिन पहले ही छुट्टी से आया था। जवान द्वारा खुशकुशी करने का अबतक कोई बड़ी वजह सामने नहीं आई है वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इसकी जानकारी उनके परिजनों को गई है।

सुकमा परमेश्वर तिलकवार डीएसपी सुकमा ने बताया कि सुकमा जिले के गादीरास में 226 सीआरपीएफ के जवान विपुल भूयान ने अज्ञात कारण से रायफल से खुद को गोली मारली है अस्पताल ले जाया गया उससे पहले ही उसकी मौत हो गई थी

Nbcindia24

You may have missed