क्राईम: शेयर ट्रेडिग मे ज्यादा मुनाफा का लालच दे 3 करोड 40 लाख 95 हजार की ठगी, ऐसे दिया अंजाम

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय ठग गिरफ्तार ।

व्हाट्सअप एप ग्रुप के माध्यम से सम्पर्क कर शेयर ट्रेडिग मे ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर ठगी करता था ।

आरोपी ने तीन करोड 40 लाख 95 हजार रु की ठगी की है ।

आरोपी को केरल राज्य से गिरफ्तार किया है वे सिंगापूर से अपने घर केरल लौटा था ।

परमानंद रजक/ राजनांदगांव में व्हाट्सअप ऐप ग्रुप के माध्यम से संपर्क कर शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर धोखाधड़ी करने के मामले मे पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ठग को केरल से गिरफ्तार कर कार्रवाई की । आरोपी ने करीब तीन करोड 40 लाख 95 हजार की ठगी की गई है ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने इसका खुलासा करते बताया कि राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रार्थी राहुल जैन द्वारा 17 अगस्त को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की छह अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धारक द्वारा 8 विभिन्न बैंकों के खाते में वेबसाइट लिंक एवं आमंत्रणकोड बेचकर शेयर मार्केट ट्रेडिंग एवं आईपीओ में अधिक मुनाफे का झूठा वादाकर करीब 3 करोड़ 40 लाख 95 हजार की ठगी की गई है रिपोर्ट पर धारा 318 बीएनएस एवं 66 आईटी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद कर बसंतपुर पुलिसऔर साइबरसेल ने अंतरराष्ट्रीय ठग आरोपी सहलशाह जो सिंगापुर से अपने घर केरल आया था को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की वही एक आरोपी जो दुबई से केरल आया है अभी फरार चल रहा है जिसमें आरोपियों द्वारा फ्रॉड रूपयों को करीब 8 विभिन्न खातों में प्राप्त कर उन खातों से पुनः दर्जनों खातों में आरटीजीएस एनईएफटी के माध्यम से अपने साथियों के बैंक खाता केरल उत्तर प्रदेश असम आदि राज्यों में ट्रांसफर कर ठगी से प्राप्त पैसो को एटीएम व चेक के माध्यम से केरल राज्य के कई जिलों में निकलते थे इसके अलावा आरोपियों द्वारा पीड़ित से प्राप्त 60 लाख रुपए को डेबिट कार्ड के माध्यम से दुबई में रकम विड्रॉल किए गए हैं

पुलिस ने आरोपी सहलशाह के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त फेडरल बैंक की पासबुक बैंक का एटीएम वह एक नग मोबाइल जप्त कर न्यायालय केरल में पेश कर 12 सितंबर तक पुलिस ने ट्रांजिट डिमांड पर राजनांदगांव लाया गया है जिससे और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है ।

Nbcindia24

You may have missed