नक्सलियों से लोहा लेने के साथ साथ ग्रमीण अंचल में दे रहे मानवता का परिचय ,बीमार बुजुर्ग महिला तक नही पहुँचा एबुलेंस तीन तीन किलोमीटर पैदल कन्धे पर लेकर पहुचे एबुलेंस तक

धर्मेन्द्र सिंह सुकमा @ जिले में जवना नक्सलियों से लोहा लेते है वही ग्रामीणों के मुसीबत में भी उनके साथ हमेशा खड़े होते है सुकमा जिले पेंटापाड़ की बीमार आदिवासी महिला को कंधे पर लेकर तीन किलोमीटर चले जवान एबुलेंस तक जवना अपने कंधे पर लेकर एबुलेंस तक पहुचाया फि जा कर बीमार बुजुर्ग महिला को अस्पताल लेजाकर इलाज हो सका ।

आपको बता दे कि सुकमा जिले में लगतार तीन दिनों से बारिस हो रही है वही जिले में नदी नाले उफान पर है कई जगहों से जिला मुख्यालय ब्लाक मुख्यालय का संपर्क टूट गया है बारिस के एक बुज़ुर्ग आदिवासी महिला पेंटापाड़ गांवमें एबुलेंस नही पहुच सका पहुच पाया तो जवना कड़ी मस्कत के बाद महिला को एबुलेंस तक पैदल ले कर आये वही जवानोने नक्सलगढ़ में जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल पेंटापाड़ की बीमार आदिवासी महिला को कंधे पर लेकर तीन किलोमीटर चले जवान लाये वही एम्बुलेंस तक पहुँचाने जवानों ने पैदल कंधे पर लादकर तीन किलोमीटर तक चला।

सीआरपीएफ़ की 50वीं बटालियन के जवानों की मेहनत से एम्बुलेंस तक पहुँची महिला वही महिला की अचानक तबियक्त खबर हो गई, बारिश व ख़राब सड़क के कारण नहीं पहुँच पा रहा था एम्बुलेंस कमांडेंट प्रेमजीत कुमार व द्वितीय कमान अधिकारी अमृतेश कुमार के निर्देश पर निकले थे जवान महिला को पहुचाया एबुलेंस तक दिया

Nbcindia24