छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई नगरी ने मशाल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

धमतरी /नगरी @ आज बुधवार को छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक नगरी ने ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव के अगुवाई में विशाल मशाल रैली निकाली जो नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक से प्रारंभ होकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंच कर चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एस डीएम को सौंपा गया।

फेडरेशन प्रमुख डोमार सिंह ध्रुव ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगे 

01.भाजपा घोषणा पत्र के अनुसार केंद्र के समान महंगाई भत्ता तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स की राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने

02. चार स्तरीय समय मान वेतनमान की मांग।

03केंद्र के समान गृहभाड़ा भत्ता प्रदान करने

04. भाजपा घोषणा पत्र के अनुसार मप्र की तरह240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अर्जित अवकाश नगदी करण किए जाने की मांग शामिल है।

उपरोक्त सभी मांगों के समर्थन में तृतीय चरण के आंदोलन में ब्लॉक स्तरीय मशाल रैली निकाली गई । मशाल रैली हेतु सभी कर्मचारी 11 सितंबर 2024 को अपरान्ह 3:00 बजे बजरंग चौक नगरी में उपस्थित हुए फिर व्यापक मशाल रैली बजरंग चौक से बस स्टैंड होते हुए नारेबाजी करते हुए अपने हक के लिए आवाज बुलंद करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने कहा है कि इस प्रदर्शन के पश्चात भी यदि सरकार उचित निर्णय नही लेता है तो 27सितंबर को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर जिला स्तर पर कलम रख,मशाल उठा धरना प्रदर्शन किया जाएगा फिर भी मांगों का समाधान नही होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।

इस प्रदर्शन में संयोजक डोमार सिंह ध्रुव, उपाध्यक्ष तरुण साहू,यशवंत साहू,मदन सेन,सचिव गिरीश कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार बोर्झा, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी केपी साहू, आईटी सेल प्रभारी डीपी ताम्रकार, महासचिव सुरेंद नेताम,किशोर कश्यप ,गोविंद निषाद,निरेन साहू, कुंताप नेताम,दिनेश निषाद,पीके कश्यप,भोजराम साहू, सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed