गरियाबंद @पिछले 36 घंटों से हो रही लगातार बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, गंगरेल डैम के गेट खुलने के चलते महानदी का जल स्तर भी बढ़ा हुआ है,महानदी में बने दुलना एनीकेट में इंटकवेल ऑपरेट करने वाले तीन कर्मचारी नदी के तेज बहाव में देर रात से फंसे हुए थे।
बताया गया की मंगलवार की शाम एनीकेट का गेट खोलने गए थे, अचानक से बहाव तेज हुआ तो कर्मी एनीकेट इलाके में फंसे रहे गए, कर्मियो ने किसी तरह परिवार वालो के अलावा विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद आज सुबह से बचाव कार्य शुरू हुआ।
रायपुर की एसडीआरएफ और गोबरा की पुलिस टीम ने बोट से जाकर रेस्क्यू सफल रेस्क्यू किया, आज दोपहर से पहले फंसे हुए कर्मियो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल