पिछले 36 घंटों से हो रही लगातार बारिश से आम जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त,एनीकेट का गेट खुलने से फसे कर्मी,रेशक्यू जारी

गरियाबंद @पिछले 36 घंटों से हो रही लगातार बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, गंगरेल डैम के गेट खुलने के चलते महानदी का जल स्तर भी बढ़ा हुआ है,महानदी में बने दुलना एनीकेट में इंटकवेल ऑपरेट करने वाले तीन कर्मचारी नदी के तेज बहाव में देर रात से फंसे हुए थे।

बताया गया की मंगलवार की शाम एनीकेट का गेट खोलने गए थे, अचानक से बहाव तेज हुआ तो कर्मी एनीकेट इलाके में फंसे रहे गए, कर्मियो ने किसी तरह परिवार वालो के अलावा विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद आज सुबह से बचाव कार्य शुरू हुआ।

रायपुर की एसडीआरएफ और गोबरा की पुलिस टीम ने बोट से जाकर रेस्क्यू सफल रेस्क्यू किया, आज दोपहर से पहले फंसे हुए कर्मियो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Nbcindia24

You may have missed