परमानंद रजक राजनांदगांव/ बढते साईबर अपराधो के रोकथाम के लिए खैरागढ़ पुलिस ने समर्थ अभियान के तहत जिले मे एक साथ 200 से अधिक जगहो मे साईबर जन जागरुकता अभियान चलाकर गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड मे अपना नाम दर्ज कराया है इसके तहत खैरागढ पुलिस ने एक हि दिन एक हि समय पर 200 से अधिक सेंटरो पर एक साथ साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया । इस मौके पर खैरागढ के डा नरेन्द्र वर्मा आडिटोरियम मे एक कार्यक्रम आयोजित कर गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की प्रदेश प्रभारी सोनल शर्मा ने खैरागढ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बसंल को सर्टिफिकेट सौपा है ।
इस अवसर पर राजनांदगांव आई जी, संभाग आयुक्त, कलेक्टर, एसपी सहित गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रही इस अवसर पर राजनांदगांव आई जी दीपक झा ने कहा कि आज के समय में लगातार साइबर क्राइम बढ़ते जा रहे हैं इसे लेकर खैरागढ़ जिला पुलिस द्वारा वृहद रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत खैरागढ़ पुलिस का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है यह गौरव की बात है
गोल्डन बुक की प्रदेश प्रभारी सोनल शर्मा ने बताया कि खैरागढ़ जिला पुलिस के द्वारा जिले में 200 से अधिक जगहों पर एक साथ साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया टास्क 200 अलग अलग जगहों पर जागरूकता अभियान चलाने का था लेकिन पुलिस विभाग ने 200 से भी ज्यादा जगहों पर इस अभियान को चलाया जो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ।
खैरागढ पुलिस समर्थ अभियान के तहत साईबर अपराध नौकरी लगाने के नाम पर ठगी बैक पास बुक मे आधार लिंक जुडवाने लाटरी जैसे साईबर ठगी को रोकने के लिए जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान अतिथियो को मोमेंटो भेटकर सम्मानित भी किया गया।
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री