धर्मेंद्र यादव धमतरी/ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेंदुआ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है बीते एक माह में आदमखोर तेंदुआ ने दो मासूम को अपना शिकार बनाया है धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची को तेंदुए के हमले से मृत्यु हो गई है।घटना नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा के अंतर्गत आश्रित ग्राम धौराभाठा का है।बता दें जानकारी के अनुसार घटना शाम 6 बजे के आसपास की है। मासूम बच्ची नेहा कमार घर के बाहर लघुशंका के लिए निकली हुई थी जिसे घात लगाए तेंदुआ ने हमला कर जंगल की ओर ले गया।बच्ची को जंगल की तरफ तेंदुआ ले जाते देख ग्रामीणों की नजर पड़ी तो ग्रामीण बच्ची को छुड़ाने तेंदुए के पीछे भागे।लेकिन तेंदुआ के हमले से मासूम बच्ची नेहा कमार पिता संतोष कुमार की मृत्यु हो गई थी।
एक माह में दूसरी घटना
बतलादे इसके पहले भी तेंदुआ ने एक माशुम को अपना शिकार बनाया था बीते 4 अगस्त को शाम 7:00 बजे 3 साल का मासूम क्रिस को घर के बाड़ी से एक तेंदुआ उठा ले जाकर अपना निवाला बनाया था ।
Nbcindia24
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में