धर्मेन्द्र यादव/ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर धमतरी जिले के सिहावा क्षेत्र सर्व यादव समाज द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया बतादें कि यह भव्य कलश यात्रा स्वयंभू मां शीतला प्रांगण में स्थापित श्री राधा कृष्ण मंदिर से होते हुए भीतररास पहुंचा जिसके बाद सिहावा भ्रमण के दौरान सिहावा थाना पुलिस बल के द्वारा श्रीफल भेंट कर पूजा अर्चना की गई जिसके बाद सिहावा बस्ती का भ्रमण किया गया। इस भव्य कलश यात्रा में यादव समाज के द्वारा बाल कृष्ण की झांकी के साथ राउत नाचा का प्रदर्शन करते हुए श्री कृष्ण जी की भजन और जय कन्हैया लाल की जयकारा के साथ आतिशबाजी करते हुए भव्य प्रदर्शन किया गया,जिसमें सर्व यादव समाज की मातृ शक्ति, समाज के बुजुर्ग ,युवा , बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभा यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कलश यात्रा का संदेश यह था कि जिस तरह द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने गौ वंश की रक्षा व पालन करते हुए दूध दही पियूष की धारा बहाई थी उसी तरह हमारा यादव समाज नशा मुक्त होकर समाज में एक अच्छा संदेश देने हेतु प्रोत्साहित किए।
इस कार्यक्रम में सिहावा क्षेत्र के पदाधिकारी , सर्व यादव समाज अध्यक्ष – नंद यादव, सर्व यादव समाज सचिव – माधव यादव,सिहावा क्षेत्र अध्यक्ष – जयराम यादव, सचिव – रामदयाल यादव , कोषाध्यक्ष – गैंदू यादव, गोवर्धन यादव, सदाराम यादव, संत यादव ,रामकुमार यादव, सुनाराम यादव, चंद यादव, नरेश यादव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष – डी के यादव, सचिव – श्रवण यादव, दानेश यादव, कचरू यादव , संगठन मंत्री – जीवन यादव, देवव्रत यादव, हरि यादव, प्रमोद यादव , पिंटू यादव, गोवर्धन यादव ,सतीश यादव , गिरि यादव, मीडिया प्रभारी – धर्मेंद्र यादव।
महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष – खेमिन यादव, सचिव – अमरीका यादव , श्याम बाई यादव,राज यादव , राधिका यादव , भानकी यादव ,ज्ञान बाई यादव , सोहद्रा यादव ,दुर्गा यादव सभी यादव भाइयों एवं बहनों का सहयोग सराहनीय रहा जिसमे समाज के पदाधिकारियों ने समस्त क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी।
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री