12 घण्टे में नाबालिग पीड़िता से दैहिक शोषण के आरोपित गिरफ्तार,नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर, शादी का प्रलोभन देकर करता था बलात्कार
कोंडागांव @ जिला के थाना माकड़ी आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी राजमनराम नाग उर्फ राजमन नाग उम्र 21 वर्ष जाति गोंड निवासी सरईबेड़ा भगतपारा थाना माकड़ी, जिला-कोण्डागांव (छ0ग०) द्वारा प्रार्थी की नाबालिग पुत्री के साथ बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन जबरन दैहिक शोषण किया है कि रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 48/2024 धारा 363,366,376 (2) (ढ),506 भादवि, 04,06 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान वाय० अक्षय कुमार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं रूपेश कुमार डांडे अति० पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव तथा
रूपेश कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव के मार्गदर्शन में माकड़ी पुलिस द्वारा टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर आरोपी के सकुनत पर दबिश देकर आरोपी राजमनराम नाग उर्फ राजमन नाग उम्र 21 वर्ष जाति गोंड निवासी सरईबेड़ा भगतपारा थाना माकड़ी, जिला-कोण्डागांव (छ0ग0) को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया, जिसे दिनांक 18.08.2024 को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज दिनांक 19.08.2024 को माननीय न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुशील पटेल, म०प्र०आर०-सुरूज कुमेटी, प्र०आर०-रामदयाल पैंकरा, आर०-जीवन पोयाम, कोदूराम नेताम एवं सायबर सेल कोण्डागाँव के प्र०आर० लुमन भण्डारी, आर० अजय श्रीवास्तव, आर० जितेन्द्र मरकाम का कार्य सराहनीय रहा।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद