कुछ दिनों से सोशल मीडिया में चल रहे भारत बंद लॉकडाउन वाले पर्चे का सर्व आदिवासी समाज ने अपने समाज का होने से किया इनकार

सर्व आदिवासी समाज ने शांति पूर्वक बंद के लिए चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स तथा जनता से किया अपील

कल होगा भारत बंद ,शहर में रहेगी पर्याप्त पुलिस व्यवस्था 

बस्तर @ बस्तर पुलिस ने एक पर्चा जारी करते हुए कहा की बीते कुछ दिनों से एक पर्ची सोशल मीडिया पर लगातार नजर में आ रहा है।इस पर सर्व आदिवासी समाज जिला बस्तर एवं सर्व अनुसूचित जाति समाज जिला बस्तर के सयुक्त नेतृत्व में बंद का आह्वान विषय पर दिनाँक 18/08/2024 को बस्तर पुलिस से हुई वार्ता में इनके द्वारा ऐसे आदेशात्मक पर्चे जारी ना करने की बात की गई है।

पर्चे में “निवेदनकर्ता भीमसेना” लिखा हुआ है जिसका यहाँ के संगठन से कोई संबंध नहीं है । उक्त संगठन द्वारा व्यापार संघ से नगर बंद में सहयोग को लेकर केवल अपील की गई है , इस दौरान परिवहन और आपात सुविधाएँ सुचारू रूप से कार्ययत रहेंगी।

Nbcindia24

You may have missed