हत्या एवं दुष्कर्म के अलग-अलग मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 आरोपी को किया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा @ 17 अगस्त को प्रार्थी लक्ष्मीनाथ बघेल निवासी नकुलनार के शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली दंतेवाडा में हत्या के मामले में अपराध क्र. 57/2024 धारा 103 बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया एवं एक अन्य प्रकरण के प्रार्थीया के शिकायत पर अपराध क्र. 58/2024 धारा 376 (2)(ढ) 292 (2)(क) 506 भादवि 67,67(क) सूचना प्रौद्योगिकी अधि. 2000 का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण में घटनाकारित कर फरार आरोपी मयंक उपाध्याय पिता यशंवत उपाध्याय उम्र 26 वर्ष निवासी राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्र. 01 गीदम थाना को गरियाबंद से हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी अपनी पत्नी को आपसी वाद विवाद होने से एवं गुस्से मे हत्या करना स्वीकार किया।

वही दुसरे प्रकरण के आरोपी गणेश्वर यादव पिता कुपचंद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी झामूपारा कारली थाना गीदम जिला दंतेवाडा को आरोपी के घर से हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने से आज दिनांक 20.08.2024 को दोनों आरोपियों को गवाहो के समक्ष विधिवध गिरफ्तार कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त प्रकरणों के आरोपियो को पता तलाश एवं पकडने में थाना सिटी कोतवाली के उप निरी. राम कुमार श्याम ,गोल्डी भारद्वाज सउनि प्रशांत सिंह, सुनिता साहू म.प्र. आर. 121 डोमनी बघेल, आरक्षक क्र. 308 केश्व पटेल, आर.91 प्रमोद यादव डीएएसफ आर. 3126 गोपाल पुजारी म. डीएएसफ आर. 3134 रीता ध्रुव का विशेष सहयोग रहा।

Nbcindia24

You may have missed