कोंटा प्रकरण @ गांजा तस्करी प्रकरण में बस्तर के 4 पत्रकारों की गिरफ्तारी मामले में कांग्रेस ने गठित की जांच टीम। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार पर पत्रकारों को फंसाने का लगा चुके है।
आरोप तो वही इस मामले में सुकमा पुलिस की प्राथमिक जांच में कोंटा के थाना प्रभारी अजय सोनकर को साक्ष्य से छेड़छाड़ और भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध करते जेल दाखिल किया जा चुका।
पूरे मामले को राजनीति भी गर्म है वही बस्तर के पत्रकारों में आक्रोश भी जमकर है। अब इस मामले में बस्तर के पत्रकार आज सीबीआई जांच की मांग प्रदेश के गृहमंत्री से करेंगे, कोंटा थाना प्रभारी की गिरफ्तारी के बाद यह मामला और भी तूल पकड़ चुका है।
इतना ही नहीं गिरफ्तारी के बाद सोनकर द्वारा व्हाट्स एप पर “नेता जी को बता देना” लिख पोस्ट के बाद मामला और भी पेचीदा हो गया है। पोस्ट से चर्चाओं का बाजार गर्म है आखिर नेता जी कौन है?
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम