बस्तर के चार पत्रकारों के समर्थन में आए मंत्री केदार कश्यप का बालोद पत्रकारों ने जताया आभार

कोंटा मामले में पत्रकारों के समर्थन के लिए मंत्री केदार कश्यप का पत्रकारों ने जताया आभार 

गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बड़भूम में आयोजित समारोह में पत्रकारों ने मंत्री कश्यप का किया सम्मान

बालोद, 14 अगस्त 2024 छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पत्रकारों के वाहन में गांजा रखकर फसाने के आरोप में सरकार द्वारा कोंटा थाना प्रभारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले को लेकर जहाँ स्थानीय और प्रदेशभर के पत्रकारों ने 04 पत्रकारों के समर्थन में डटे रहे और मामले की निष्पक्षता से जाँचकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की जा रही थी। वही इस पूरे मामले को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री केदार कश्यप ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच कार्यवाही के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद थाना प्रभारी अजय सोनकर के खिलाफ कार्यवाही की गई। बता दे कि कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर पर आरोप है कि उन्होंने आंध्रप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर पत्रकारों की गाड़ी में गांजा रखवाकर उन्हें गिरफ्तार करवा दिया। यह घटना तब हुई जब पत्रकार अवैध रेत की रिपोर्टिंग के लिए कोंटा सीमा पर आंध्र प्रदेश के चट्टी इलाके में पहुँचे थे। जिस पर सरकार द्वारा पत्रकार हित मे बड़ी कार्यवाही की गई हैं।
बुधवार को बालोद दौरे पर गुरुर ब्लाक के ग्राम बड़भूम पहुँचे मंत्री केदार कश्यप से मिलकर पत्रकारो ने सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों की रक्षा करते हुए इस बड़ी कार्यवाही पर जिला प्रेस क्लब बालोद के माध्यम से मंत्री केदार कश्यप को पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद प्रेषित करते हुए पत्रकारों की जल्द रिहाई पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष साहू, मोहनदास मानिकपुरी, ओमप्रकाश टुवानी, राहुल भूतड़ा, रवि भूतड़ा, किशोर साहू, दानवीर साहू, जागेश्वर सिन्हा, जगन्नाथ साहू, दुलार साहू, देवेंद्र साहू, सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

Nbcindia24