धमतरी ब्रेकिंग : सड़क हुआ खून से लाल,ट्रक ने बाइक सवार दो युवको को कुचला,एक कि मौके पर ही मौत दूसरा गम्भीर

धमतरी @ एनएच में दर्दनाक सड़क हादसा ,बाइक सवार दो युवक ट्रक के चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक की हालत गंभीर है .

बताया जाता है ग्राम ओझागहन से मृतक का परिजन धमतरी इलाज करवाने आए हुए थे तभी दोनों युवक मनीष साहू और दुष्यंत बाइक पर सवार होकर मरीज के पास खाना छोड़ने आए हुए थे इस बीच युवक घूमने निकल गए .

इस दौरान धमतरी एनएच खंडेलवाल के पास अनियंत्रित रूप से ट्रक अपने चपेट में ले लिया हादसे में दुष्यंत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथी मनीष साहू का हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है जहा उपचार जारी है .इस घटने का लाइव तस्वीर भी सामने आया है जो झकझोर कर रख देने वाला है ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Nbcindia24

You may have missed