पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा भाजपा सरकार को लेकर कही बड़ी बात 

धर्मेन्द्र सिंह सुकमा/ छतीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा अपने अलग अंदाज और अपने बयानों के लिये हमेशा सुर्खियों में रहते है लखमा अचानक पुसपल्ली सड़क मार्ग पहुंचे जहाँ कीचड़ भरें रास्ते को देख भाजपा सरकार और उनके कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसें उन्होंने कहा कि भाजपा के जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे के गांव से लेकर पुसपल्ली तक सडक़ की स्थिति बहुत ही खराब है जब मैं मंत्री था तब वहां पर डामर सडक़ की स्वीकृति दी थी लेकिन भाजपा सरकार बनते ही सडक़ को निरस्त कर दिया गया उसके बाद डीएमएफ के पैसों से वहां मुरूम सडक़ की स्वीकृति हुई। पंचायत के माध्यम से ठेकेदार द्वारा मुरूम के जगह मिट्टी डाल दी गई जिससे वहां गाड़ी तो क्या इंसान का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है ऐसे भ्रष्ट्राचार के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए

Nbcindia24

You may have missed