बड़ी खबर: आवासीय विद्यालयों में थम नहीं रहा बच्चों की मौतों का सिलसिला

बीजापुर में एक और बच्ची की मौत

रंजन दास बीजापुर/ जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक अंतर्गत बेदरे कन्या छात्रावास में एक छात्रा की मौत हो गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त डॉ आंनद जी सिंह ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है। विभाग की ओर से दो टीमों को रवाना किया गया है। चूंकि बेदरे में नेटवर्क की समस्या है वहां के अधीक्षक से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। टीम के आने के बाद ही छात्रा की मौत का कारण साफ हो पाएगा।

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से छात्रा की तबीयत ठीक नहीं थी। बेदरे कन्या छात्रावास की अधिक्षिका कमला ताडो है। अधिक्षिका द्वारा छात्रा के माता पिता को बुलाया गया था और बच्ची को पालको के साथ भेजा जा रहा था इसी दौरान छात्रा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। हालांकि छात्रा की मौत किस बीमारी से हुई है, क्या  इलाज में अधिक्षिका ने किसी तरह की लापरवाही बरती है या नहीं, यह जांच का विषय है।

मलेरिया से दो मासूम बच्चियों की मौत हो चुकी है बतादें की पिछले महीने 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच में मलेरिया की बीमारी से दो मासूम बच्चियों की मौत हुई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने पोटाकेबिन और छात्रावास में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच करवाई थी। इस घटना के बाद  छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री को भी बीजापुर जिले में आना पड़ा था।

Nbcindia24

You may have missed