सावधान: तेंदुए का आतंक, घर से उठा ले जा तीन साल के मासूम को बनाया शिकार

30 घंटो से अधिक वक्त के बाद बच्चा का मिला अवशेष परिवार में मातम

ग्रामीणों में बरकरार है तेंदुवा का भय

छत्तीसगढ़/ धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में इन दिनों ग्रामीण तेंदुए का आतंक से भारी परेशान हो चुके है आए दिन तेंदुआ की उपस्थिति और हमला करना जारी है ताजा मामला है सिहावा थाना क्षेत्र का कोरमूड वन परिक्षेत्र बीरगुड़ी ग्राम का जहां रविवार को एक तीन साल का कमार बच्चा खेलते खेलते करीब शाम 7 बजे से कही गायब हो गया था परिजन काफी पतासाजी किया तब पता लगा की उनके तीन साल का ऋतिक को तेंदूआ उठा ले गया है जिसके बाद इसका सूचना वन विभाग और पुलिस को दिया गया 24 घंटो से ज्यादा का समय बीत चुके थे लेकिन मासूम बच्चा का कही अता पता नहीं चला था तभी तड़के मंगलवार को सुबह सुबह वन अमला टीम को जंगल में खोजबीन के दौरान बच्चा का अवशेस को दिखा अवशेष में मासूम का सिर्फ सर का खोपड़ी ही बचा था बाकी हिस्सों को तेंदुआ खा चुके थे बच्चा का लास को बारीकी से देखा गया तो तेंदुवा का पंजा का निशान नजर आया जिसके बाद यह  कन्फर्म हो गया की ऋतिक कमार को तेंदुवा खेलते दौरान उठाकर जंगल की ओर ले जाकर अपना निवाला बनाया लिया  इस बात की जानकारी  ओम्कारेश्वर कमार के परिवार तक पहुंचते ही परिजन ही नही पूरे गांव में मातम छा गया है ग्रामीण अब भी तेंदुवा के आतंक से सहमे हुए है इससे पूर्व भी तेंदुआ गांववालो पर कई बार अटैक कर घायल कर चुका है बहरहाल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है

घटना जिला धमतरी के ग्राम कोरमूड में जैतपुर पंचायत में पढता है गांव लगे हुए राजस पहाड़ी है जहाँ यह घटना घटित हुआ था 5 तारीख को मासूम की गायब होने की सुचना पश्चात वन विभाग की टीम दिनभर पहाड़ी क्षेत्र सर्च किया  लेकिन कोई सुराग नही मिला बुधवार को सर्च करते समय मासूम का अवशेष मिला उसके पश्चात पुलिस थाने में इसकी सूचना दी गई परिजन को 25 हजार रुपए की तत्कालिक सहायता  प्रदान किया गया है साथ ही जन हानि प्रकरण में 6 लाख राशि का प्रावधान है जिन्हें प्रकरण तैयार करने की पश्चात में दिया जायेगा

Nbcindia24

You may have missed