फरसगांव संकुल के पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन 

कोंडागांव जिला के अंतर्गत फरसगांव संकुल मे मंगलवार को पालक शिक्षक मेगा सम्मेेलन का आयोजन किया गया। जिसमे प्रचार्य महावीर जायसवाल ने पालकों के साथ बच्चों के नियमित उपस्थिति तथा उनके शैक्षणिक पाठ्यक्रम के संबंध में चर्चा की और बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का आग्रह किया।  वही पालकों ने बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण के संबंध में शिक्षकों के साथ चर्चा की गई

इस अवसर पर उपस्थित प्रवीर सींग बदेश स्कूल समिती अध्यक्ष, दिपेनंद मशीह सदस्य, जेठू राम सदस्य मनसा मरकाम अन्य सदस्य गण
शिक्षको मे महवीर जायसवाल  ( संकुल प्रचार्य )यशवंत साहू संकुल समन्वयक ,,प्र. अ इंद्राड़ी तिवारी प्र. अ  प्रभा सज्जल प्र. अ अशोक साहू
प्र. अ सुमन मजूमदार अन्य शिक्षक गण  एवं पालक गण   मौजूद रहे

Nbcindia24

You may have missed