दो-दो लाख के दो नक्सली ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण, ये बनी वजह..

धर्मेन्द्र सिंह सुकमा / छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित हो चार लाख के दो इनामी हाडकोड नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के समक्ष आत्‍मसमर्पण किया है महिला नक्‍सली उर्मिला उर्फ सोमड़ी मड़कम (24) और पुरुष नक्‍सली मड़कम सोना दोनों नक्सलियों के केबी और केकेबीएन डिवीजन के प्लाटून नंबर में सक्रिय होने के साथ कई बड़े नक्सली घटनाओं में सामिल रहे इस दोनों के ऊपर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर नक्‍सलियों ने आत्मसमर्पण किया हैं।

सुकमा डीएसपी सुनील रात्रे ने बताया कि उर्मिला वर्ष 2018 में हाथीगुड़ा जंगल जिला कवर्धा में नक्‍सलियों के अस्थाई कैम्प/डेरा पर पुलिस पार्टी द्वारा की गई फायरिंग की घटना में घायल हुई थी दोनों आत्‍मसमर्पित नक्‍सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि और छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

Nbcindia24

You may have missed