शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति का विकास संभव है शिक्षा ही मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाकर सुयोग्य नागरिक बनाता है- शिवरतन शर्मा
भाटापारा/ छत्तीसगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल, सुरखी में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण विधिवत पूजापाठ कर किया इसके निर्माण पर लगभग 16 लाख रुपए खर्च हुए। इस अवसर पर शिवरतन शर्मा ने कहा स्कूल में अतिरिक्त कक्ष बनने से निश्चित ही यहां के विद्यार्थियों को लाभ होगा हमारी सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई जा रही है केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एवं राज्य की विष्णुदेव साय सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए संकल्पित हैं। शासन द्वारा स्कूलों में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बच्चों को स्कूलों में निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक, सायकल आदि सुविधाएं मिल रही हैं शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति का विकास संभव है। शिक्षा ही मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाकर सुयोग्य नागरिक बनाता है बच्चे मन लगाकर कर पढ़ें, शिक्षित हो और अपने सपनों को साकार करें ।
शिवरतन शर्मा ने विद्यालय के विद्यार्थियों से शिक्षा से सम्बंधित प्रश्न किये जिसका बच्चो ने उत्तर दिया, कुछ बच्चो के त्वरित उतर प्राप्त होने से शर्मा ने उन्हें प्रोत्साहित भी किया और उज्जवल भविष्य की सभी को शुभकामनाएं दी..
उक्त अवसर पर राकेश तिवारी, सुनील यदु, सतीश सोनी, पवन वर्मा, पोषण यादव सरपंच सुरखी, रोहित साहू, घाना राम ध्रुव, जगदीश ध्रुव, चंद्रशेखर वर्मा, लेखराम साहू,रश्मि शुक्ला, इंद्राणी साहू, दर्शन ठाकुर, संजय सोनी, दशरू सोनवानी, दीपक सिंह, आंकित बाजपेयी, प्रवेश मिश्रा सहित शाला स्टाफ, ग्रामवासी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे..
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त