बड़ी खबर: नक्सलियों के शहीद सप्ताह के बिच तीन वर्ष से फरार दो खूंखार नक्सली गिरफ्तार

सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता नक्सलियों के शहीद सप्ताह में तीन वर्ष से फरार दो खूंखार नक्सली को जवानों ने किया गिरफ्तार
पुलिस पर हमला हत्या सिहित कई मामलों में आरोपी

धर्मेन्द्र सिंह सुकमा/ नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है तीन वर्ष से फरार दो खूंखार नक्सली को जवानों ने गिरफ्तार किया है भेजी और पोलमपल्ली थाना सक्रिय दो नक्सली आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है गिरफ्तार नक्सली पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हके लिए न्यायालय द्वारा पहले से वांरट जारी किया गया था।नक्सली को गिरफ्तार करने में थाना पोलमपल्ली एवं थाना दोरनापाल पुलिस बल की विशेष भूमिका रही उक्त फरार आरोपी द्वारा अपने अन्य नक्सली साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण से डकैती करने की घटना में शामिल रहा है। उक्त फरार नक्सली आरोपी की पता-तलाश पुलिस द्वारा विगत तीन वर्षों से की जा रही था

वही भेजी थाने से ऑपरेशन पर निकले जवानों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 2 अगस्त 2024 को थाना भेज्जी और थाना दोरनापाल के क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान थाना भेज्जी के अपराध क्रमांक 03/2022 में वांछित नक्सली आरोपी दूधी आयता (मिलिशिया सदस्य) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर अरलमपल्ली निवासी दूधी गंगा की हत्या और उसकी मोटरसायकल की लूट का आरोप है दूधी आयता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पिछले दो वर्षों से लगातार प्रयास किए थे।जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु भेजी और पोलमपल्ली की  अभियान के दौरान थाना पोलमपल्ली के अपराध क्रमांक 03/2021 धारा 323, 395, 506 भादवि. के फरार स्थायी वारंटी नक्सली आरोपी सोड़ी आयता उर्फ आयता पिता सोड़ी गंगा (मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी अरलमपल्ली थाना पोलमपल्ली को घेराबंदी कर पकड़ा गया वही भेजी थाने में सक्रिय नक्सली दूधी आयत को गिरफ्तार किया गया है

Nbcindia24

You may have missed