धमतरी गंगरेल बांध का शुक्रवार को शाम अचानक 14 गेट को खोला गया बता दे की गंगरेल बांध पर लगातार जल का भराव तेजी से हो रहा है अब तक 84 फीसद पानी का भराव हो चुका लोग उस वक्त देखते ही रह गया जब 2 घंटे के लिए गंगरेल बांध का पूरा 14 गेट को खोल दिया गया जिसके बाद गेट बंद कर दी गई बताया जाता है कि ट्रायल के लिए 14 गेट को खोला गया था वही वर्तमान में जल का लगातार आवक भी काफी हो रहे है जिन्हे देखते हुए ट्रायल किया गया
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा