धमतरी गंगरेल बांध का शुक्रवार को शाम अचानक 14 गेट को खोला गया बता दे की गंगरेल बांध पर लगातार जल का भराव तेजी से हो रहा है अब तक 84 फीसद पानी का भराव हो चुका लोग उस वक्त देखते ही रह गया जब 2 घंटे के लिए गंगरेल बांध का पूरा 14 गेट को खोल दिया गया जिसके बाद गेट बंद कर दी गई बताया जाता है कि ट्रायल के लिए 14 गेट को खोला गया था वही वर्तमान में जल का लगातार आवक भी काफी हो रहे है जिन्हे देखते हुए ट्रायल किया गया
Nbcindia24
More Stories
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी