वार पलटवार: ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के आरोपों पर पलटवार, मैं गुनहगार तो साबित करें अन्यथा मुझसे माफी मांगे : अजय

मैं गुनहगार तो साबित करें अन्यथा मुझसे माफी मांगे : अजय
ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के आरोपों पर भाजपा नेता अजय सिंह का पलटवार

अजय का कहना सुरेश जिस वीडियो का दावा कर रहे है उसे सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे?

रंजन दास बीजापुर। नगर के प्रतिष्ठित ठेकेदार सुरेश चंद्राक्रर के आरोपों पर भाजपा नेता अजय सिंह ने पलटवार किया है।
प्रेस कान्फ्रेस में अजय ने यह दावा किया कि सुरेश ने उन पर जो भी आरोप लगाए है वे पूरी तरह निराधार है।
घटना 16 जुलाई की बताई जा रही है, जबकि 16 जुलाई को सुबह 11 बजे शाम 5 बजे तक वे जिला मुख्यालय में मौजूद थे, चूंकि उस दिन बीजापुर में भाजपा का कार्यक्रम था।
हालंकि भैरमगढ़ लौटने पर मेरे द्वारा ग्रामीणों की मौजूदगी में क्रेशर प्लांट का सांकेतिक विरोध जरूर दर्ज करवाया गया था, इस बात को मैं स्वीकार करता हूं, लेकिन मुझ पर गाली गुफ्तार जैसे आरोप पूरी तरह से निराधार और मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र मात्र है।

अजय का यह भी कहना था कि सुरेश जिस वीडियो का दावा कर रहे है उसे सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे? वे बयान बदल रहे है और इसी से उनका झूठ पकड़ में आ रहा है।

अजय ने आगे कहा कि उन्होंने इस संबंध में बीजापुर एसपी के नाम एक पत्र लिखा जिसमे जिस विडियो का दावा किया जा रहा है उसके आधार पर निष्पक्ष जांच की मांग उन्होंने की है, अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो नियमानुसार उन पर कारवाई की जाए, अन्यथा मुझ पर मिथ्या आरोप के तहत सुरेश पर कारवाई हो।

अजय ने दावा किया कि सुरेश कांग्रेस के निष्ठावान सदस्य है, इसलिए विधायक के इशारे पर उन्होंने मुझे बदनाम करने का प्रयास किया।
रही बात क्रेशर प्लांट कि तो उन्हें अनुमति भर मिली है, लेकिन वे तब तक प्लांट स्थापित नहीं कर सकते जब तक गाइडलाइन को पूरा नहीं कर लेते और इसी डर से मेरे विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।

आगे अजय का यह भी कहना था कि जब यह लड़ाई मेरी और सुरेश की व्यक्तिगत थी तो इसमें समाज कैसे आया?

उन्होंने आरोप लगाया कि अपने गलत कृत्यों को छिपाने सुरेश ने समाज का सहारा लिया। सुरेश ने मुझ पर जो भी आरोप लगाए है पहले उसे साबित कर दिखाए अन्यथा मुझसे माफी मांगे।

 

भाजपा नेता पर गाली- गलौच का आरोप माता मराई महार समाज के अध्यक्ष ने शिकायत करते कार्रवाई की मांग
https://nbcindia24.com/?p=23403


ठेकदार सुरेश चंद्राकर से जुड़ा ये है मामला 

Nbcindia24

You may have missed