पहली बार सीसी सड़क पर नक्सलियों ने बनाया फॉक्स होल जानकारों का मानना डामर सड़क नक्सलियो के द्वारा 50 किलों का लगया जता था ied
सुकमा @ जिले में नक्सलियों की बड़ी साजिश को जवानों ने नाकाम कर दिया है ऐसे पहली बार हुआ है कि सीसी सड़क पर नक्सलियों ने
फॉक्स होल कर ied लगाने की फिराक में थे नक्सली सुकमा जिले में अबतक नक्सलियों के द्वारा डामर सड़को पर IED लगा कर कई बार नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुचाया है जिसे देखते हुये सुकमा जिले के NH30 सुकमा से कोंटा ,दोरनापाल से जगरगुंडा ,इंजरम से भेजे मार्ग को सीसी सड़क बनाया गया था लेकिन कल इजरम भेजी मार्ग पर पहली बार नक्सलियों के द्वारा फॉक्स होल बनाया गया था .
जिसे जवानों ने जांच कर बंद कर दिया है आपको बता दे कि सुकमा जिले के थाना भेज्जी व कोत्ताचूरु कैम्प के मध्य नक्सलियों के द्वारा बनाये गए पुलिया के पास फॉक्स होल मिला नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहूंचाने के उद्देश्य से फॉक्स होल बनाया गया था।सुकमा के थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत 25जुलाई को थाना भेज्जी एवं कैम्प कोत्ताचेरु के मध्य अज्ञात नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को आईईडी लगाकर नुकसान पहूंचाने की नीयत से बनाये गये फॉक्स होल मिला।
सुरक्षा की दृष्टि से जिला पुलिस बल, 219 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 207 कोबरा की बीडीएस टीम के माध्यम से फॉक्स होल के आस-पास एरिया की प्रॉपर डी-माईनिंग कर बाद जेसीबी वाहन के माध्यम से मिट्टी मुरुम डालकर बंद कर दिया गया
बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली
सुकमा जिले में नक्सलियों के द्वारा ऐसा पहली बार फॉक्स होल सीसी सड़क पर मिली है नक्सलियों के द्वारा डामर सड़क पर ही IED लगा कर जवानों को नुकसान पहुचाया है पर पहली बार सीसी सड़क नक्सलियो के द्वारा फॉक्स होल ied लगाने के फिराक में नक्सली थे जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया है सीसी सड़क की मोटाई एक फिट की होती है इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि नक्सली अब डामर सड़को पर 50 से 60 किलों का विस्पोट्क का उपयोग कर बड़ी घटनाओं को अंजाम देते थे लेकिन अब पहली बार ऐसा मामला सामने आया है कि सीसी सड़क पर नक्सली के द्वारा फॉक्स होल लगा कर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में नक्सली है जवानों के लिये भी चिंता की बात है
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी