गिरफ्तार 5 नक्सली जगरगुण्डा क्षेत्र में 23 जून को सुरक्षा बलों के वाहन को आईईडी विस्फोट में 02 जवान हुये थे शहीद,
गिरफ्तार 01 नक्सली जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प पुवर्ती में हमला करने की घटना में था शामिल रहा है।
सुकमा @ नक्सलियो के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है जवानों को सूचना मिली थी कि जगरगुंडा इलाके में नक्सलियों की मवजूदगी है जिसे ले कर ऑपरेशन लांच किया गया था ऑपरेशन पर निकले जवानों ने 6 नक्सलियो को गिरफ्तार किया है वही नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी, 150 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 201, 210 कोबरा वाहिनी की रही है.
संयुक्त कार्यवाही नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है में को थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट करने की घटना में संलिप्त आरोपियों की उपस्थिति की आसूचना पर सीआरपीएफ का बल एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम तिम्मापुरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान ग्राम तिम्मापुरम पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर
अपना नाम 01. डोडी देवा पिता पाण्डू (कमेटी सदस्य तीमापुरम) उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी पटेलपारा तिमापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा
02. कोरसा मोटू पिता हुंगा (मिलिशिया सदस्य,तीमापुरम)उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी पटेलपारा तीमापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा
03. माड़वी जोगा पिता हिड़मा (मिलिशिया सदस्य, तीमापुरम) उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी करकापारा तीमापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना तथा सभी नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये। पकड़े गये व्यक्तियों से 01. डोडी देवा पिता पाण्डू के कब्जे से प्लास्टिक थैले में बीजीएल सेल 02 नग, जिलेटिन रॉड 02 नग, वायर लाल-नीला 02 मीटर, पेंसिल सेल 03 नग, 02. कोरसा मोटू पिता हुंगा के कब्जे से गुलाबी रंग के पॉलिथिन में टॉप टाईगर बम 03 नग, बारूद लगभग 100 ग्राम, माचिस 02 नग, नक्सल साहित्य, एवं 03. माड़वी जोगा पिता हिड़मा के कब्जे से गुलाबी रंग के प्लास्टिक थैले में कोर्डेक्स वायर लगभग 02 मीटर, डेटोनेटर 03 नग, माचिस 02 नग, नक्सल साहित्य बरामद किया गया। .
उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बताये कि बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना 23.जून 2024 को तीमापुरम के पास सुरक्षा बलों के वाहन को आईईडी ब्लास्ट करने की घटना, जिसमें सुरक्षा बलों के 02 जवान शहीद होने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना स्वीकार किया गया उक्त घटना के संबंध में पूर्व से थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 10/2024 धारा 147, 148, 149, 302, 307, भादवि. 35, 27 आर्म्स एक्ट 03, 04, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध है उक्त घटना में तीनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया .
उपरोक्त घटना के अलावा नक्सली आरोपी डोडी देवा थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत 26 जून 2024 को कैम्प पुवर्ती में सुरक्षा बलों को जान से मारने की नीयत से बीजीएल से फायर करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना स्वीकार किया गया। घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 14/2024 धारा 190, 191, 109 भा.न्या. सं, 25, 27 आर्म्स एक्ट 3, 5 वि.प.अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है.
नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम पेद्दागेलूर व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान ग्राम पेद्दागेलूर के जंगल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लूकने भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर 02 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर
अपना नाम 01. सोड़ी मंगडू पिता लिंगा (कमेटी सदस्य एवं जीआरडी अध्यक्ष जोनागुड़ा) उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी ईतापारा जोनागुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा
02. मड़कम लच्छा पिता रामा (मिलिशिया सदस्य एवं सप्लाई टीम सदस्य जोनागुड़ा) उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी लेकापारा जोनागुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में उपोक्त पदों पर कार्य करना बताया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से
01. सोड़ी मंगडू पिता लिंगा के कब्जे से प्लास्टिक थैला में रखा कोर्डेक्स वायर 02 मीटर लगभग, जिलेटिन रॉड 03 नग, माचिस 02 नग, नक्सल साहित्य
02. मड़कम लच्छा पिता रामा के कब्जे से गुलाबी रंग के पॉलिथिन में जिलेटिन रॉड 03 नग, डेटोनेटर 04 नग, वायर लाल-काला लगभग 02 मीटर, पेंसिल सेल 03 नग, बरामद किया गया। उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बताये कि बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना एवं 23 जून को जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तीमापुरम के पास सुरक्षा बलों के वाहन को आईईडी ब्लास्ट करने की घटना, जिसमें सुरक्षा बलों के 02 जवान शहीद होने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना स्वीकार किया गया।
घटना स्थल जिला सुकमा के होने से दोनों नक्सली आरोपी को थाना जगरगुण्डा लाकर इनके विरूद्ध पूर्व से दर्ज प्रकरण अपराध क्रमांक 10/2024 धारा 147, 148, 149, 302, 307, भादवि. 35, 27 आर्म्स एक्ट 03, 04, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम दर्ज किया गया है हेतु ग्राम सिंगावरम आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम सिंगावरम के जंगल में 01 संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लिये हुए पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने छिपने लगे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम वेट्टी बाबू राव पिता दारा उम्र 33 वर्ष निवासी दोरलापारा सिंगावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर के पद पर कार्य करना बताया गया। पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से 01 नग बीजीएल सेल, बारूद लगभग 100 ग्राम, डेटोनेटर 03 नग, नक्सल साहित्य, पेंसिल सेल 05 नग बरामद किया गया।
उक्त सामग्री रखा जाने के संबंध मे गहन पूछताछ करने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना बताया की 6 जुलाई 2024 को ग्राम कुदेड़ के पास सुरक्षा बलों के पार्टी को नुकसान पहुचाने की नीयत प्लांट करने की घटना में शामिल रहना जो पुलिस पार्टी को देख भागने में सफल हो गया था। घटना के संबंध में पूर्व से थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 04, 05, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध है सभी नक्सलियो को गिरफ्तार कर न्ययालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद