अरनपुर क्षेत्र से 01लाख का कुख्यात ईनामी नक्सली गिरफ़्तार, डीआरजी बस्तर फ़ाइटर्स की टीम की कार्यवाही

छत्तीसगढ़ विशेष जनसुरक्षा अधिनियम, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और IPC के अन्तर्गत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 08 अपराध है दर्ज

 

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ दंतेवाडा @ नक्सल उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सल गस्त सर्चिंग में वृद्वि हुई है और लगातार सक्रिय माओवादियों की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में मंगलवार को अरनपुर थाना के ग्राम बुरगुम नीलावाया क्षेत्र में नक्सल गतिविधि की आसूचना मिलने पर डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स की टीम नक्सल गश्त सर्च अभियान और एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही के लिए रवाना हुए थे .

सर्चिंग के दौरान ग्राम बुरगुम के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस बल को देखकर छिपने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम आयता मरकाम पिता स्वर्गीय जोगा मरकाम उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी बुरगुम नंदापारा थाना अरनपुर होना बताया।

टीम द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई बाद डीआरजी कार्यालय में संदेही  को लाकर विस्तृत पूछताछ करने पर संदेही ने नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करना स्वीकार किया ,साथ ही थाना अरनपुर के अरनपुर IED ब्लास्ट, विधानसभा चुनाव के दौरान IED लगाना, पुलिस बल पर हमला, ग्रामीणों की जनदालत में हत्या जैसी 08 विभिन्न मामलों में अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपी को विधिवत गिरफ़्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।उक्त माओवादी की गिरफ़्तारी में  DRG  बस्तर फाइटर्स  का विशेष योगदान रहा है गिरफ्तार नक्सली अरनपुर IED ब्लास्ट, विधानसभा चुनाव के दौरान IED लगाना, पुलिस बल पर हमला, ग्रामीणों की जनदालत में हत्या जैसी बड़ी घटनाओं में रहा है शामिल।

Nbcindia24

You may have missed