किसानों को 8.53 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित,मांग का 87 प्रतिशत बीज का हो चुका है वितरण

एनबीसी इंडिया न्यूज़ रायपुर @ प्रदेश के किसानों को चालू खरीफ सीजन में विभिन्न फसलों की बोनी के लिए सरकारी समितियों एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से सुगमता के साथ प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक किसानों को विभिन्न खरीफ फसलों के 8 लाख 53 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण किए गए हैं, जो कि राज्य में बीज की मांग का 87 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि राज्य में खरीफ की विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीज की कुल मांग 9 लाख 78 हजार क्विंटल है, इसके विरूद्ध 9 लाख 38 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज भण्डारण किया जा चुका है, जो कि बीज मांग का 96 प्रतिशत है। किसानों को अब तक 8.53 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण किया गया है, जो मांग का 87 प्रतिशत है।

Nbcindia24

You may have missed