धर्मेंद्र यादव धमतरी/ करेंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है।आपको बता दें कुएं से टुल्लू पंप निकालते वक्त यह हादसा हुआ है सोमवार की सुबह कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम परखंदा में यह हादसा हुआ था जब गांव का युवक लोकेश पटेल एक सूखे कुएं में टुल्लू पंप निकालने उतरा था इस दौरान वह टुल्लू पंप में प्रवाहित करेंट की चपेट में आकर चिल्लाने लगा था जिसकी आवाज सुनकर पास खड़े उसके साथी युवक दीनदयाल दीवान ने उसे बचाना चाहा और उसे कुएं से ऊपर खींचने का प्रयास किया इस दौरान वह भी करेंट की चपेट में आ गया पश्चात हादसे में दोनो युवकों की करेंट से मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर कुरूद पुलिस पहुंची थी मर्ग कायम कर आगे की जांच कार्रवाई की गई है गांव में दो युवकों की मौत की खबर से शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
करेंट की चपेट में आने से दो की मौत, कुंआ में हुआ हादसा,ये बनी वजह..

Nbcindia24
More Stories
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना
क्या आप जानते है ? गरियाबंद भूंजिया जनजाति निवास करने वाले प्रदेश का दूसरा बड़ा जिला है,इनका द्वारा बनाए गए लाल बंगला – देश विदेशों में है मशहूर
BALOD BREAKING: गाँव की गलियों में घूमता भालू की तस्वीर कैमरे में कैद..VIDEO