परमानंद रजक राजनांदगांव/ जिले मे दो दिनो से रुक रुक बारिश और मोगरा बैराज से रविवार को 36000 क्यूसेक और आज सोमवार को 12000 क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी मे छोडे जाने से मोहारा स्थित शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ गया है और पुराने पूल के ऊपर से पानी बह रहा है ।तट किनारे बसे गावो मे एहतियातन तौर पर सजग रहने के लिए मुनादी भी कराई गई है ।बारिश के बाद शहर की स्थिती काफी चिंता जनक हो गई है ।और निचिली बस्तीयो मे जल भराव की स्थिती निर्मित हो गई है । इसी तरह बसंतपूर स्थित जिला अस्पताल मे बारिश का पानी घुटनो तक भर गया है जिससे मरीजो एवं अस्पताल स्टाफ को परेशानी का सामना करना पडा ।अस्पताल मे स्थित जन औषधी केन्द्र मे पानी भर जाने से औषधी केन्द्र बंद रहे ।मरीजो के बेड तक पानी भर गया इसी तरह जल भराव के चलते आई सी यू और माईनर ओटी पूरी तरह प्रभावित रहा अस्पताल मे प्रतिवर्ष इस तरह का आलम हो जाता है लेकिन ड्रेनेज सिस्टम को आज तक ठीक करने का प्रयास नही किया गया है । राजनांदगांव जिले मे अभी तक 6 इंच बारिश रिकार्ड की गई है इसी तरह मोहला मानपूर अम्बागढ जिले मे कोतरी नदी पर निर्माणाधीन पूल के डायवर्सन भारी वर्षा के चलते बह गया है जिससे चार राज्य महाराष्ट्र तेलगांना आध्रप्रदेश सहित छत्सीगढ के बस्तर केआवागमन बाधित हो गया है
कलेक्टर जयवर्धने ने मौका निरीक्षण कर इन मार्गो का रुट का बदलाव किया है और क्षतिग्रस्त पूल को मरम्मत के निर्देश दिये है ।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल