प्रशासन द्वारा किरंदुल में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का किया जा रहा है सर्वे, दिया जाएगा मुआवजा

शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा @ विगत दिवस जिले में अनवरत वर्षा के चलते किरंदुल पहाड़ी में एनएमडीसी द्वारा निर्मित 11-बी डेम क्षतिग्रस्त हो गया और मलबा और बोल्डर युक्त पानी का सैलाब अचानक निचली बस्तियों में घुस आया। इस अचानक आई बाढ़ से लगभग 100 से 150 मकान को भारी नुकसान पहुंचा।

साथ ही चार पहिये और दो पहिये वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। इसके अलावा कई पालतू पशुओं के बहने की भी सूचना है। यद्यपि जिला प्रशासन ने तत्काल बचाव अभियान शुरू करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया। इसके अलावा किरंदुल के गाटर पुलिया एवं सीएससी सेंटर के पास भी बारिश से जलजमाव होने से कोपर टेªक्टर मशीन के द्वारा रोड की साफ सफाई भी लगातार किया जा रहा है।

इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को स्थानीय मंगल भवन में रुकने तथा भोजन आदि की भी व्यवस्था की जा रही है तथा आज ही प्रशासन की टीम द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे भी किया जा रहा है। जिसके आधार पर नुकसान का आकलन कर उन्हें मुआवजा दिया जायेगा। इन जगहों पर जिला प्रशासन की टीम लगातार दौरा कर रही है। आज बारिश की स्थिति कम होने की वजह से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। मौसम सामान्य होने पर जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की इससे संबंधित अन्य समस्याओं को भी निराकृत किया जाएगा।

Nbcindia24

You may have missed