ओसवाल भवन नगरी में सिहावा विधायक के सौजन्य से नेत्र शिविर का आयोजन

ओसवाल भवन नगरी में सिहावा विधायक के सौजन्य से नेत्र शिविर का आयोजन

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी @ नगरी के ओसवाल भवन में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जहां विशेष रूप से रायपुर से नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ पहुंचे हुए थे।बता दे सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम जी के द्वारा क्षेत्र वासियों के लिए विशेष सुविधा प्रदान कर ओसवाल भवन नगरी में नेत्र शिविर संपन्न किया गया ।

 

जहां रायपुर के नेत्र चिकित्सक द्वारा इस शिविर में पंजीकृत लगभग 500 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया ।जिन पीड़ितों को मोतियाबिंद आंखों में जाले आंखों में जाले दूर दृष्टि एवं निकट दृष्टि दोष थी उन की जांच कर चश्मा का नंबर प्रदान कर नेत्र चिकित्सक द्वारा उचित सलाह दिया गया।

 

उक्त अवसर पर आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष राम प्रसाद मरकाम, सचिन भंसाली, भरत लहरे, मयंक ध्रुव, मिंटू गुप्ता, सेवादल के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान, बेलर ब्लॉक महामंत्री राम कुमार सरोज ,शंकर लाल कश्यप ,गोवर्धन ध्रुव, बीरबल कुमार व समस्त साथीगण उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed