बालोद/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल रविवार 21 जुलाई को बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे, जहाँ वे जिले के डौंडीलोहारा तहसील के ग्राम बड़े जुंगेरा पहुंच जामड़ीपाठ पाटेश्वर धाम आश्रम में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय कल 21 जुलाई को प्रातः 10.35 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.05 बजे बालोद जिले के डौंडीलोहारा तहसील के ग्राम बड़े जुंगेरा पहुंचेंगे। वहां वे जामड़ी पाटेश्वर आश्रम प्रातः 11:10बजे से 12.10 बजे तक गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री साय दोपहर 12.15 बजे जामड़ी पाटेश्वर आश्रम से रायगढ़ जिले के लिए रवाना होंगे।
Nbcindia24
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।