अपडेट न्यूज बीजापुर में बारिश : रिहायशी इलाके में मकानो के भीतर घुसा पानी

अपडेट न्यूज बीजापुर में बारिश : रिहायशी इलाके में मकानो के भीतर घुसा पानी

 

 

रंजन दास बीजापुर@ जिले में बीते कुछ घंटो में हुई बारिश कई हिस्सों में लोगो के लिए आफत बन गई है। इस वक्त भोपालपटनम ब्लाक से एक तस्वीर आई है।

 

 

बताया जा रहा है कि नगर के वार्ड क्रमांक 9 में बारिश के चलते बरसाती नाले का पानी वार्ड में प्रवेश कर गया और घरों में पानी घुस गया। लोग बर्तन लत्त्ता आदि जरूरी सामान के साथ सुरक्षित सूखे जगह पर पहुंच गए।

Nbcindia24

You may have missed